देवघर, नवम्बर 3 -- देवघर। सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज जारी है। पहली घटना जसीडीह थाना क्षेत्र के पगला बाबा आश्रम के समीप हुई। बताया जाता है कि स्थानीय निवासी दुखी यादव अपने मोटरसाइकिल से किसी कार्य से देवघर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज़ रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दुखी यादव घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें उठाकर एम्बुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उनका उपचार शुरू कर दिया। दुर्घटना कुंडा थाना क्षेत्र के पांडेय दुकान के पास हुई। यहां शशि कुमार सड़क पार कर रहे थे कि अचानक पीछे से आ रही एक बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही शशि कुमार सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए। ...