गोड्डा, अगस्त 4 -- पथरगामा l बृहद झारखंड कला सांस्कृति मंच का पूर्व निर्धारित समय के अनुसार रविवार को शंकर आवारा चौक होपनाटोला में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता दिनेश कुमार महतो ने कियाl संचालन धन्नजय महतो ने किया। बैठक में डहरे करम बेड़हा 2025 गोड्डा की तैयारी हेतु संयोजक मंडली दीपक कुमार महतो, राकेश महतो, पवन महतो को बनाया गया। डहरे करम बेड़हा 2025 , गोड्डा की तैयारी के लिए कुड़मि समाज के शहीदों , स्वतंत्रता सेनानियों व समाजिक व्यक्तियों के नाम पर निम्नलिखित जोन बनाया गया जिसमें शहीद चानकु महतो जोन रंगमटिया, रामपुर, शामपुर, माल डुमरिया, पचरुखी, ढाढ़ाचक, नयाचक, डोमन महतो जोन लौताना, डहरलंगी, कौआढाब, रघुनाथ महतो जोन कल्याणी दोनों टोला, पथरिया दोनों टोला खैरा, जोगिया, जामजोड़ी दोनों टोला, नरसिंह महतो जोन गांधीग्राम, बाराबांध, पहाड़पुर, बन...