जहानाबाद, जनवरी 2 -- घोसी, निज संवाददाता घोसी- धामपुर मुख्य सड़क पर गुरुवार की शाम 6 नशे में धुत ऑटो चालक ने साइकिल सवार दो छात्राओं को टक्कर मार दी जिसमें दोनों छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल छात्राओं की पहचान गुड़िया कुमारी उम्र 17 वर्ष एवं कोमल कुमारी उम्र 18 वर्ष के रूप में की गई है जो अहियासा गांव का निवासी है। दुर्घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर एक युवक को हिरासत में लिया है जो ऑटो चालक बताया जा रहा है। वहीं दुर्घटना में शामिल ऑटो को भी पुलिस ने जब्त कर थाना लाई है। घायल छात्राओं की गंभीर स्थिति को देखते हुए एक को जहानाबाद वहीं दूसरे को पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है। मामले की सूचना परिजनों को भी दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...