पलामू, दिसम्बर 5 -- पिपरा। पलामू जिले के पिपरा अंचल के सीओ जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को वाहन जांच अभियान के दौरान स्टोन डस्ट लदा एक ट्रक जब्त किया गया है। सीओ ने बताया कि ट्रक से स्टोन डस्ट बिना चालान के बिहार ले जाया जा रहा था। दुबटीया-जपला रोड में दमवा मोड़ के पास बिहार में पंजीकृत ट्रक को जब्त किया गया है। जांच में संबंधित चालक आवश्यक कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। जब्त ट्रक को पिपरा थाना लाकर पार्क किया गया है। जिला खनन विभाग को जानकारी दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...