मोतिहारी, जुलाई 9 -- सिकरहना। ढाका प्रखंड अंतर्गत गुरहनवा पंचायत के कुछ वार्ड पार्षद व ग्रामीणों ने मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय ढाका पहुंचकर पंचायत में डस्टबिन वितरण में मुखिया पुत्र के द्वारा गड़बड़ी किये जाने की शिकायत की है। एसडीओ की अनुपस्थिति में कार्यपालक दंडाधिकारी सह पीजीआरओ को आवेदन दिया गया है। ग्रामीण डस्टबीन के साथ शिकायत करने के लिए पहुंचे थे। ग्रामीणों का कहना था कि इस मद में साढ़े छह लाख रूपये की निकासी की गयी है। पूर्व में आवेदन देने के बाद इसका वितरण किया गया है। मामले की जांच करने की मांग ग्रामीणों ने की। कार्यपालक दंडाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि पूर्व में ही एसडीओ द्वारा इसकी जांच का जिम्मा उन्हें तथा अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी को दिया गया है। इसकी जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...