हल्द्वानी, जनवरी 24 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ परिवहन विभाग ने शहर में अभियान चलाया। इस दौरान 85 वाहनों के चालान और 7 सीज किए गए। 22 वाहनों का डस्टबिन न होने के कारण चालान कर दिया गया। शनिवार को डीएम के निर्देश पर संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) अरविंद पाण्डेय के आदेश पर बरेली रोड, रामपुर रोड, कालाढूंगी रोड व नैनीताल रोड पर विभिन्न मार्गों परिवहन विभाग के अधिकारियों ने चेकिंग अभियान चलाया। कुल 85 वाहनों के चालान किए गए जबकि सात को सीज कर दिया गया। 22 ऐसे वाहनों का चालान किया गया, जिनमें डिस्टबिन नहीं रखा था। परिवहन विभाग ने सभी यात्री वाहनों के चालकों और मालिकों को सख्त निर्देश दिए कि वे अपने वाहनों में अनिवार्य रूप से डस्टबिन रखें और कूड़ा उसी में डालें। किसी भी स्थिति...