चम्पावत, जुलाई 31 -- पिथौरागढ़। देव सिंह डसीला राजकीय बालिका इंटर कालेज डीडीहाट में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जागरूकता शिविर लगाया। गुरुवार को विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मंजू देवी विद्यालय पहुचें। इस दौरान सचिव ने छात्राओं को मानव तस्करी,यौन शोषण,नालसा के और से चलाये जा योजनाओं व नालसा हैल्प लाइन नम्बर के विषय में जानकारी दी। बाद में सचिव ने पर्यावरण संरक्षण विषय पर निबंध प्रतियोगिता करायी। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को सचिव ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...