हल्द्वानी, अप्रैल 22 -- हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र निवासी विपिन पांडे ने एक युवक पर धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित का आरोप है कि उसके मौसेरे भाई उमेश नैनवाल को 7 अक्तूबर 2024 को रामलीला के दौरान गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। आरोप लगाया कि अब आरोपी के भांजा योगेश पांडे लगातार उन्हें धमका रहा है। साथ ही मामले में पटाक्षेप के लिए दबाव बना रहे हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...