बरेली, दिसम्बर 13 -- बरेली। न्यू मॉडल रेलवे कॉलोनी के प्ले ग्राउंड को किराये पर देने वाले कारखाना इज्ज्तनगर के एक नहीं तीन कर्मचारियों के नाम अधिकारियों के संज्ञान में आये हैं। जो पैसे लेकर न्यू मॉडल रेलवे कालोनी में फुटबाल और क्रिकेट मैच कराते थे। शुक्रवार को प्राथमिक जांच में पता चला है, मैच कराने वाले तीनों कर्मचारी डयूटी पर थे। लेकिन आफिस छोड़कर प्ले ग्राउंड में मैच करवा रहे थे। डीआरएम ने भी इस पर संज्ञान लिया है। तीनों कर्मचारियों के खिलाफ चार्जशीट जारी होगी। रेल मंडल आफिस अधिकारियों के पास कुछ वीडियो और फोटो पहुंचे थे। जिसमें न्यू मॉडल रेलवे कॉलोनी में फुटबाल मैच हो रहा था। झुमका सिटी फुटबाल क्लब ने मैच कराया। रेल ग्राउंड को बुक नहीं किया गया। बल्कि रेल कारखाना के तीन कर्मचारियों से ही संपर्क कर लिया। उनके ही दिशा निर्देशन में पैसे ...