बुलंदशहर, अगस्त 16 -- अब सोशल मीडिया पर रील बनाकर पोस्ट करने वाले डॉक्टर समेत स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य केन्द्रों पर डॉक्टर, फार्मासिस्ट समेत स्टाफ रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। ऐसे में विभाग की छवि धूमिल होती है। इसको लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की निदेशक ने सीएमओ को पत्र भेजा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निदेशक डा. साधना राठौर ने प्रदेश के सभी सीएमओ को भेजे पत्र में ड्यूटी के दौरान या ड्यूटी के बाद रील बनाकर इंटरनेट मीडिया पर अपलोड या पोस्ट न करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सीएचसी, पीएचसी, एपीएचसी और जिला अस्पतालों में कार्यरत कुछ कर्मचारी जैसे डाक्टर, फार्मासिस्ट, एएनएम, जीएनएम, अधिकारी समेत कर्मचारी ड्यूटी के दौरान वीडियो या रील बनाते हैं। इसके बाद फेसबुक, इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब पर पोस्ट कर ...