गाजीपुर, नवम्बर 14 -- मुहम्मदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। दुकान से घर का सामान लेकर पैदल घर आ रही किशोरी को एक डंपर ने शुक्रवार की सुबह रघुबरगंज गांव के पास टक्कर मार दी। मौके पर ही किशोरी की जान चली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के रघुबरगंज गांव निवासी बबलू गोंड की 13 वर्षीय पुत्री सोनाली गोंड सुबह नौ बजे घर के पास स्थित दुकान से सामान लेने गई थी। वह सामान लेकर घर लौट रही थी। जैसे ही वह हाटा पुल के पास पहुंची, तेज गति से आ रहे डम्पर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सोनाली ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सोनाली गोंड पांच बहन और एक भाई में तीसरे नंबर पर थी। पिता...