बहराइच, फरवरी 23 -- बाइक चला रहा भतीजा, दो बच्चे बाल बाल बचे चालक डम्पर छोड़कर हुआ फरार, पुलिस तलाश कर रही चालक बहराइच, संवाददाता। बहराइच कर्नेलगंज मार्ग के बलिदान बगिया के पास शनिवार रात तेज रफ्तार डम्पर ने बाइक मे पीछे से टक्कर मार दी। जिसके चलती बाइक पर पीछे सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चला रहा युवती का भतीजा व दो मासूम बाल बाल बच गए। दुर्घटना होते ही चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। रामगांव थाने के सुर्जापुर माफी निवासी 19 वर्षीय आरिफ पुत्र मैनूद्दीन अपनी बुआ खसहा कुट्टी निवासनी 29 वर्षीय अफसाना पत्नी मोहुद्दीन को शनिवार रात रानीपुर थाने के गोबरहा के मजरे नब्बनपुरवा ले जा रहा था। जैसे ही बाइक रानीपुर थाने के रमुवापुर चौराहे से बलिदान बगिया के पास पहुंची। प...