सोनभद्र, मई 30 -- शक्तिनगर। हिन्दुस्तान संवाद एनसीएल खड़िया खदान में शुक्रवार सुबह लगभग 11:00 होल पैक डंपर की चपेट में आकर एक डम्पर आपरेटर की संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत हो गयी। डंपर के पार्किंग क्षेत्र में हुई इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रबन्धन में हड़कम्प मच गया। परियोजना प्रबंधन के मुताबिक अनिल कुमार श्रीवास्तव पुत्र श्याम बिहारी लाल श्रीवास्तव ड्यूटी पर था। पार्किंग क्षेत्र में एक अन्य ऑपरेटर होल पैक डंपर निकालकर प्रोडक्शन में जाने को तैयार था । जैसे ही उस आपरेटर ने होलपैक डंपर पीछे किया अचानक अनिल कुमार उसके चक्के के नीचे आ गये जिससे ऑपरेटर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर एनसीएल खड़िया प्रबंधन के साथ ही तमाम यूनियनों के सेफ्टी प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और हालात काजायजा लेते हुए उच्च अधिकारियों तक अवगत कराया। प...