गाज़ियाबाद, मई 8 -- गाजियाबाद, संवाददाता। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे सन शील मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को डब्ल्यूसीएल क्रिकेट एकेडमी ने आरपी सिंह क्रिकेट एकेडमी को 161 रन से हरा दिया। ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले कनिष्क दलाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। नेहरू स्टेडियम में गुरुवार को डब्ल्यूसीएल क्रिकेट एकेडमी और आरपी सिंह क्रिकेट एकेडमी के बीच टक्कर हुई। डब्ल्यूसीएल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 382 रन का बड़ा स्कोर बनाया। कप्तान कनिष्क दलाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 148 रन की उम्दा पारी खेली। लक्ष्य को हासिल करने उतरी आरपी सिंह क्रिकेट एकेडमी पूरे 40 ओवर खेल कर तीन विकेट पर 221 रन ही बना सकी। मुकाबले में 148 रन की शानदार पारी खेलने एवं दो विकेट लेने के लि...