फरीदाबाद, अक्टूबर 12 -- फरीदाबाद। आल इंडिया रविंद्र फागना क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले में डब्ल्यूसीएल क्रिकेट अकादमी ने वैनी स्पोर्ट्स क्लब के खिलाफ 25 रन से जीत दर्ज की। 40 ओवर के मुकाबले में डब्ल्यूसीएल की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 39.4 ओवर में 183 रन बनाए। आकिब ने 79 और संदीप मुदगिल ने 28 रन बनाए। वैनी स्पोर्ट्स क्लब की ओर से महकार सिंह और हर्ष ने तीन-तीन और परीक्षित और ओम नेगी ने दो-दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए वैनी स्पोर्ट्स क्लब की टीम 33.4 ओवर में ही 158 रन पर आल आउट हो गई। अमरजीत ने 34 और पीयूष सिंह ने 30 रन बनाए। डब्ल्यूसीएल क्रिकेट अकादमी की तरफ से चिराग साहू और आकिब सैफी ने दो-दो और तुषार ने चार, सुशांक शर्मा और राहुल ने एक-एक विकेट हासिल किया। आकिब सैफी को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...