पूर्णिया, जुलाई 12 -- पूर्णिया। शुक्रवार को जिला समन्वयक के द्वारा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत धमदाहा प्रखंड के कुकरौन पूरब, बिशनपुर, दमगाड़ा पंचायत में निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई (डब्ल्यूपीयू) एवं सामुदायिक स्वच्छता परिसर (सीएससी) की जांच की गयी। इस दौरान उपस्थित कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिया गया। बता दें कि जिलाधिकारी अंशुल कुमार के द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थलीय जांच करने तथा समीक्षा करने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत अलग-अलग योजनाओं की लगातार जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...