गाज़ियाबाद, दिसम्बर 5 -- मोदीनगर। मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के गांव डबाना में 15 लाख रुपये से कराए गए विकास कार्यों का शुक्रवार को विधायक डॉ. मंजू शिवाच ने लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि गांव में 6.05 लाख और 8.53 लाख रुपये की लागत से दो मार्गों पर इंटरलॉकिंग टाइल्स और नाली का निर्माण कार्य कराया गया। उन्होंने कहा कि गांवों का समग्र विकास सरकार की प्राथमिकता है और आधुनिक सुविधाओं का विस्तार तेजी से किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...