फरीदाबाद, सितम्बर 6 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद प्रबंधन ने शनिवार से बल्लभगढ़ से डबवाली के लिए रोडवेज की एयरकंडीशन बस सेवा शुरू की है। यह बस गुरुग्राम से होकर हिसार, फतेहबाद व सिरसा से होते हुए डबवाली पहुंचेगी। इस सेवा के शुरू होने के बाद यात्रियों को बेहद लाभ मिलेगा। रोडवेज अधिकारियों की माने तो पिछले काफी समय से यात्रियों की मांग थी कि डबवाली के लिए बस सेवा शुरू की जाए। फरीदाबाद के उद्योगों में काफी संख्या में सिरसा, हिसार, फतेहाबाद के काफी लोग काम करते हैं। जिनका अधिकत्तर अपने-अपने शहर में आना-जाना होता है। इसी कारण रोडवेज प्रबंधन ने शनिवार सुबह करीब 11 बजे डबवाली के लिए एयरकंडीशन बस को रवाना किया। जिसका किराया 608 रुपये है। रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि सिरसा के लिए अभी तक फरीदाबाद से कोई बस सेवा नहीं थी। अब यात्रियो...