कौशाम्बी, जुलाई 1 -- चरवा के गौहानी में हुए डबल मर्डर में पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गोरेलाल की पत्नी की तहरीर पर केस दर्ज हुआ है। हत्यारों का सुराग नहीं लग रहा है। अब पुलिस का सारा फोकस परिजनों की गतिविधियों पर है। इसकी बड़ी वजह यह है कि गोरेलाल व गुड़िया देवी के परिजनों से अनबन भी थी। चरवा के गौहानी गांव में शनिवार की रात शराब के ठेके से निकले गोरेलाल व गुड़िया देवी की हत्या कर दी गई थी। रविवार को दोनों का शव गौहानी गांव के पटना तालाब में मिला था। लाठी-डंडा से पीटकर हत्या हुई थी। सोमवार को दोनों के शवों का अंतिम संस्कार हुआ था। सोमवार तक मामले में एफआईआर नहीं दर्ज हुई थी। देर शाम पुलिस को गोरेलाल की पत्नी गीता देवी ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ तहरीर दी। चरवा थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल पुलिस के हाथ...