सीतामढ़ी, नवम्बर 10 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सभी आठ विधान सभा सीटों के लिए द्वितीय चरण में 11 नवंबर को होने वाले मतदान में प्रत्येक सीट के लिए 15 से कम उम्मीदवार होने के कारण किसी भी बूथों पर दो ईवीएम (बैलेट यूनिट) की जरुरत नहीं पड़ेगी। जिले के सभी आठ विधान सभा सीटों के लिए मतदान में प्रत्येक सीटों के बूथों पर एक ही ईवीएम के बीयू में नोटा समेत सभी प्रत्याशियों के चेहरे फिट हो जायेंगे। निर्वाचन कोषांग के विशेषज्ञों के अनुसार प्रत्येक बैलेट यूनिट में अधिकतम 16 प्रत्याशियों का विकल्प होता है। इसमें 15 प्रत्याशी तथा एक नोटा का बैलेट होता है। इस तरह प्रत्याशियों की संख्या 15 या 16 से अधिक होने पर ही बूथों पर अतिरिक्त बैलेट यूनिट लगाना पड़ता है। इस लिए सीतामढ़ी के हर बूथों पर अब एक-एक बैलेट यूनिट का इस्तेमाल किया जाएगा। सीतामढ़ी क...