कन्नौज, सितम्बर 14 -- तालग्राम, संवाददाता। एक्सप्रेस वे 35 सवारियों को लेकर गुजरात जा रही डबल डेकर तेज रफ्तार की वजह से आगे चल रहे वाहन में जा घुसी। हादसे में बस चालक सहित तीन लोग घायल हो गये। जबकि सवारियां बाल-बाल बड़े हादसे का शिकार होने से बच गईं। राजस्थान जिला ब्यावर, थाना टाटगढ़ के धोला दाता बराखन निवासी चालक चून सिंह पुत्र अमर सिंह प्राइवेट डबल डेकर बस से 35 सवारियों को इकौना बलरामपुर से लेकर राजकोट गुजरात जा रहा था। साथ में थाना टाटगढ़ गोगेला सातूखेड़ा निवासी सह चालक हुकुम सिंह पुत्र पृथ्वी सिंह वक्लीनर सिंह सवार थे। शनिवार की सुबह जब बस थाना तालग्राम क्षेत्र के आगरा लख़नऊ एक्सप्रेस वे किमी. संख्या 163 के करीब पहुंची। तभी चालक को नींद की झपकी आने से तेज रफ्तार बस आगे जा रहे वाहन से जा टकराई। हादसे में चालक गंभीर से घायल हो गया। जबकि सह ...