प्रयागराज, सितम्बर 29 -- प्रयागराज। डबल डेकर बसों के संचालन के लिए एक बार फिर से नई उम्मीद जगी है। पिछले दिनों परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने प्रयागराज में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान डबल डेकर बसों का संचालन करने की बात कही थी। इसके लिए अब नए सिरे से सर्वे कराया जाएगा। दरअसल महाकुम्भ के दौरान प्रयागराज को दो डबल डेकर बसें मिली थीं लेकिन, यहां कोई रूट ऐसा नहीं मिला जहां पर इन बसों का संचालन हो सके। छह महीने के बाद दोनों बसों को लखनऊ वापस भेज दिया गया था। इस मामले में आरएम रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अभी मुख्यालय से कोई आदेश नहीं आया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...