फरीदाबाद, अक्टूबर 4 -- फरीदाबाद, संवाददाता। निवेश कर रकम डबल करने के चक्कर में साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति के साथ ठगी कर ली। उसे 55 हजार की बजाय 1.10 लाख रुपये देने का भरोसा दिलाया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। थाना कोतवाली में नंगला एन्क्लेव के दूधनाथ ने दी शिकायत में बताया कि उसने एचबीएन कंपनी में 2012 में निवेश शुरू किया था। कहा था कि यह पैसे डबल हो जाएंगे। 2018 में उनकी स्कीम मैच्योर हो गई। उन्हें 55 हजार के 1.10 लाख रुपये मिलने थे। वह अपने डबल हुए पैसे लेने के लिए कंपनी के आफिस जाते रहे लेकिन कर्मचारी टाल-मटोल करते रहे। बाद में आरोपित आफिस बंद कर भाग गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...