पटना, जुलाई 18 -- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि नीतीश कुमार कैबिनेट ने 125 यूनिट फ्री बिजली के प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगाकर प्रदेश के 1.67 करोड़ परिवारों को रोशन करने की पक्की व्यवस्था कर दी है। यह नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार है, जिसका हर वादा भरोसा है। उन्होंने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि यह सरकार का दृढ़ इरादा था कि बिहार के हर घर तक रोशनी पहुंचे और इसे पूरा कर सरकार ने अंधकार के उस लंबे दौर को समाप्त कर दिया है, जब लोगों को कई-कई दिनों तक बिजली के दर्शन का इंतजार करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि वह लूट वाली सरकार थी। जो गरीबों का हक लूटकर बिहार को बदहाल, बीमार और कंगाल बना कर रखी हुई थी। आज समर्थ बिहार की डबल इंजन की सरकार है, जो अपने पराक्रम और संकल्प से बिहार को खुशहाल बनाने के लिए प्रयत्नशील है। गांव-गां...