बगहा, जून 16 -- बैरिया एक संवाददाता। भाकपा-माले का नौतन विधान सभा अंतर्गत छठा प्रखंड स्तरीय सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन का आयोजन बदलो सरकार-बदलो बिहार अभियान के उद्देश्य से किया गया। सबसे पहले पार्टी का झंडात्तोलन कर तमाम दिवंगत साथियों सहित, पहलगाम, अहमदाबाद हवाई जहाज दुर्घटना, गाजा और इरान में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गयी। पार्टी का झंडात्तोलन पार्टी के पुराने कामरेड मुखलाल मुखिया ने किया। प्रखंड सम्मेलन का उदघाटन मुख्य अतिथि भाकपा-माले के राज्य कमिटी सदस्य सुनील यादव ने किया। उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए सुनील यादव ने कहा कि भाजपा-जदयू की डबल इंजन की सरकार डबल बुलडोजर सरकार के रूप में तब्दील हो गया है । अगामी विधानसभा चुनाव में एससी, एसटी, ओबीसी और अत्यंत पिछड़े वर्गों के आरक्षण को 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 65 फीसदी करने का सवाल ...