मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरुराज विधानसभा के पानापुर, क्षेत्रपट्टी एवं ब्रह्मपुरा में शुक्रवार को जन सुराज की बिहार बदलाव सभा हुई। पार्टी नेता रंजीत झा ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार में जनता परेशान हैं। युवा रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं। थाना से लेकर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। जनसुराज की सरकार बनेगी तो मजदूरों का पलायन रुकेगा। स्वास्थ्य, शिक्षा में सुधार होगा। इस मौके पर नंदकिशोर निराला, रंजीत तिवारी, शिवजी पासवान, छोटन पांडेय, शंभू प्रसाद कुशवाहा, दीपक राय, आलोक कुमार, शंकर साह, मुस्तकीम अंसारी, दीपक मिश्रा, श्याम साह, चंद्रदेव राय आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...