मोतिहारी, नवम्बर 2 -- पहाड़पुर (पू.चं.), निसं। आप सांसद संजय सिंह ने शनिवार को कहा कि डबल इंजन की सरकार में जनता त्रस्त है। जनता झाड़ू लगाकर बिहार में व्याप्त भ्रष्टाचार की सफाई कर देगी। संजय सिंह गोविंदगंज विस से आप प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह के पक्ष में पहाड़पुर उच्च विद्यालय के खेल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दोस्त अडाणी को मात्र एक रुपए में 1 हजार 50 एकड़ भूमि दे दी और बिहार के युवाओं को रील बनाकर पैसा कमाने की बात कहते हैं। यूपी के युवाओं को डोंगल से पैसा कमाने की सलाह देते हैं। वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की पत्नी जब दिल्ली आती हैं तो सिर्फ केजरीवाल मॉडल स्कूल देखने जाती हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त व अपराधमुक्त बिहार के निर्माण के लिए आम आदमी पार्टी के उ...