मधुबनी, जून 30 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। भाकपा ( मार्क्सवादी) राजनगर के रांटी, बरमोतरा, बरैई टोल की बैठक रांटी में हुई। अध्यक्षता कैलाश पासवान ने किया। बैठक में सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य दिलीप झा, सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य शशिभूषण प्रसाद, सीपीएम जिला कमेटी सदस्य व दलित शोषण मुक्ति मोर्चा के संजोजक विजय पासवान मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए दिलीप झा ने कहा कि बिहार के डबल इंजन सरकार अपने वादे को भूल गई। मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि इस राज में गरीब भूमिहीन और गरीब हो गया। मजदूरों की हालात खराब है। सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य शशिभूषण प्रसाद ने कहा कि राजनगर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर 30 जून को विशाल प्रदर्शन होगा। जिसमें रांटी भूमिहीन परिवारों को 10 डिसमिल जमीन का आवासीय पर्चा देने, बिजली लगाने, सड़क निर्माण करने, चापा...