मधेपुरा, फरवरी 9 -- चौसा, निज संवाददाता। पान की दुकान पर रुपए लेनदेन को लेकर शुक्रवार को हुई मारपीट और पथराव की घटना के बाद शनिवार को अभिया टोला और डबरू टोला में सन्नाटा पसरा रहा। घटना के बाद से सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम रही। दूसरी ओर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों टोला में शनिवार को भी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस के जवानों की तैनात रही। मालूम हो कि चौसा पूर्वी पंचायत के अभिया टोला चौक स्थित पान की एक दुकान पर गत शुक्रवार को डबरू टोला के कुछ लोग पान और गुटखा खरीदारी के बाद रुपए की लेनदेन के दौरान दुकानदार और ग्राहक में विवाद हो गया था। दुकानदार और ग्राहक में उत्पन्न हुई मामूली विवाद को लेकर अभिया टोला और डबरू टोला के सैकड़ों लोग आमने-सामने हो गए थ...