बिहारशरीफ, अगस्त 1 -- डफली वाले डफली बजा... पर मंत्रमुग्ध हुए दर्शन जिला स्थापना दिवस की संध्या पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सफल स्कूली बच्चों को डीएम ने किया सम्मानित फोटो 01मनोज01 - शहर के परेड मैदान में जिला स्थापना दिवस के मौके पर अपनी प्रस्तुति देतीं कोलकता की अपूर्वा प्रियदर्शी। शेखपुरा, निज संवाददाता। जिला स्थापना दिवस की संध्या में शहर के परेड मैदान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। कोलकता से पहुंची मशहूर गायिका अपूर्वा प्रियदर्शी एवं राकी सिंह ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अपूर्वा ने डफली वाले डफली बजा..., घर आये प्रदेशी...., ऐसी दिवानगी... जैसे सदाबहार गीत गायकर लोगों को थिरकते पर मजबूर कर दिया। इसके पूर्व जिले के स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में...