लखनऊ, दिसम्बर 12 -- लखनऊ, संवाददाता। डफरिन से एसी के आउटर चोरी हो गए हैं। अस्पताल प्रशासन ने चोरी की रिपोर्ट वजीरगंज कोतवाली में दर्ज कराने के साथ ही मामले में जांच कमेटी भी गठित की है। डफरिन अस्पताल की छतों पर रखे 12 एसी के आउटर एक-एक करके चोर चोरी कर ले गए। अस्पताल प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। अहम बात है कि चोरी किए गए एसी के आउटर की घटना परिसर में लगे किसी भी सीसीटीवी कैमरे में कैद नहीं हुई है। इस घटना ने अस्पताल में भर्ती मरीजों, तीमारदारों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा कर दिया है। डफरिन की प्रमुख अधीक्षिका डॉ. ज्योति मेहरोत्रा ने बताया कि 12 एसी के आउटर चोरी होने की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मामले की जांच के लिए अस्पताल की ओर से एक कमेटी भी गठित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...