लखनऊ, अक्टूबर 7 -- अस्पताल के बाहर अनाधिकृत रूप से चल रही पार्किंग से रोजाना लगता जाम गर्भवतियों व दूसरे मरीजों को निकलने में रोजाना होती दिक्कत लखनऊ, संवाददाता। वीरांगना अवंतीबाई महिला अस्पताल (डफरिन) पहुंचना आसान नहीं है। अस्पताल की इमरजेंसी से लेकर ओपीडी के मुख्य गेट पर अवैध पार्किंग से रोजाना जाम लगता है। एंबुलेंस से लेकर अपने वाहन से भी आने वाले मरीज रोजाना जाम में जूझते हैं। अस्पताल के पिछले हिस्से में खाली पड़ी बड़ी जमीन पर गैराज खुला है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि सरकारी जमीन पर खुले गैराज को हटवाया जाएगा। डफरिन अस्पताल के मुख्य मार्ग की सड़क करीब 30 फुट है। सड़क के आधे हिस्से में अनाधिकृत रूप से चल रही पार्किंग, दुकानें लगी हैं। सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण और कब्जा है। ऐसे में सड़क दिखाई ही नहीं देती है। दिन हो या रात, रोजाना डफ...