हरदोई, अगस्त 11 -- हरपालपुर। कोतवाली क्षेत्र के सेमरिया गांव निवासी दशरथ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि नौ अगस्त की दोपहर करीब 11:30 बजे वह अपने घर के सामने जमीन पर निर्माण कर रहा था। तभी निर्माण का विरोध करते हुए गांव के ही दिनेश तथा उसके बेटे मनीष और बेटी पूनम ने गाली-गलौज कर लाठी डंडों से पीटा है। मारपीट में घायल दशरथ को डाक्टरी परीक्षण के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने बताया मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...