सुल्तानपुर, दिसम्बर 6 -- चांदा, संवाददाता। थाने के उधरनपुर गांव में मामूली बात को लेकर हुए विवाद के बाद एक पक्ष ने चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान चाकू से किए गए प्रहार में दूसरे पक्ष के युवक का गला कट गया। लहुलूहान होकर युवक के गिरने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। गंभीरावस्था में युवक को सीएचसी प्रतापपुर कमैचा ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। शनिवार को शाम के समय चांदा कोतवाली क्षेत्र के उधरनपुर गांव के पास दो युवको के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान एक युवक ने दूसरे पर चाकू से वार कर दिया। इस दौरान चाकू की धार से अंकित उर्फ़ शनि प्रजापति (26) पुत्र हौशिला प्रसाद निवासी ग्राम डडारी थाना चांदा का गला कट गया। इस दौरान खून गिरने लगा। इस पर युवक गला पकड़कर जमीन पर जा गिरा। घटना की सू...