सीतापुर, नवम्बर 21 -- सीतापुर, संवाददाता। अनुबंधित बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने कस्बों व बस अड्डों के समीप संचालित हो रहे डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई के लिए ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा हैं। ज्ञापन सौंपते हुए संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष आनंद वर्मा ने कहा परिवहन निगम के बस स्टोशनों के समीप से लखीमपुर-सीतापुर-लखनऊ मार्ग तथा जनपद के विभिन्न कस्बों जैसे तम्बौर, लहरपुर, अकबरपुर, हरगांव, बिसवां, रेउसा, रामपुर मथुरा, महमूदाबाद, सिधौली, इमलिया सुल्तानपुर, काजीकमालपुर, मिश्रिख, नैमिषारण्य से लखनऊ-शाहजहांपुर-बरेली-मुरादाबाद-दिल्ली राष्ट्रीयकृत व राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ी संख्या में अवैध डग्गामार वाहन फर्राटा भर रहे हैं जिसमें हैप्पी, स्टार ट्रैवल्स, साहिल, असद, गोलू प्रधान, चौधरी नाम से अनेकों बसें क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाकर यात्रा करवा रही हैं। ज...