लखनऊ, नवम्बर 11 -- लखनऊ। परिवहन विभाग की अपर मुख्य सचिव अर्चना अग्रवाल से मुलाकात कर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद और इप्सेफ के पदाधिकारियों ने परमिट शर्तों का उल्लंघन करने वाली और डग्गामार बसों पर कार्रवाई की मांग की। परिषद के महामंत्री गिरीश चंद्र मिश्र और इप्सेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्रा के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल ने उनसे डग्गामारी, अखिल भारतीय पर्यटक परमिट लेकर चलने वाली गाड़ियों के परमिट की शर्तों का उल्लंघन पर लगाम लगाने का अनुरोध किया। निजी बसों व परिवहन निगम की बसों के अतिरिक्त टैक्स की दरों में असमानता, नए बन चुके व बन रहे एक्सप्रेसवे व हाईवे को राष्ट्रीयकृत मार्ग घोषित किये जाने, वर्ष 2001 तक के संविदा चालकों-परिचालकों व दैनिक वेतन भोगी कर्मियों का नियमितीकरण, बकाया महंगाई भत्ते का देय दिनांक से भुगतान, गंभीर वेतन ...