बस्ती, अगस्त 8 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले में अवैध रूप से संचालित डग्गामार वाहनों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रूप अपनाते हुए गुरुवार को संयुक्त अभियान चलाया। यह अभियान आरटीओ और पुलिस ने डग्गामार वाहनों के खिलाफ संयुक्त चेकिंग की। इस दौरान टीम मूडघाट और बड़ेवन सहित प्रमुख मार्गों पर खड़े डग्गामार वाहनों की जांच की गई। पीटीओ प्रदीप श्रीवास्तव की अगुवाई में बस्ती-लखनऊ रूट खड़े वाहनों की जांच की गई। जांच में 25 डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई की गई। प्रमुख रूटों पर डग्गामार वाहनों के संचालन होने से निगम को रोजाना दो से ढाई लाख का नुकसान हो रहा है। बस्ती-लखनऊ रूट पर सीएनजी कार और प्राइवेट बस वालों को सवारी बैठाकर ले जाने की शिकायत होती है। जिसका खमियाजा रोडवेज बसों की आय पर पड़ रहा था। जिसको लेकर आरएम ने मंडलायुक्त से डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्...