महाराजगंज, मई 17 -- सोनौली। नेपाल सीमा से अवैध रूप से डग्गामार वाहनो द्वारा सवारी बैठाने की सूचना पर एआरटीओ के नेतृत्व में सोनौली पुलिस के साथ बसों की जांच में एक यात्री वाहन सीज कर दिया है। पीटीओ जीत बहादुर सिंह ने बताया कि गुरूवार की रात अभियान चला कर सीमा से संचालित अवैध बसों की चेकिंग की गयी है। अभियान के प्रथम चरण में भारत नेपाल के अंतरराष्ट्रीय सीमा कस्बा सोनौली में के नेतृत्व कुल 15 बसों की जांच की गई। जिसमें 1 बस को सीज किया गया। चालकों को बताया गया कि परमिट की शर्तो के अनुसार ही वाहनों का संचालन करें। समय से टैक्स जमा करें। बिना फिटनेस कराएं वाहनों को रोड पर न चलाएं। निर्धारित संख्या में वाहनों में यात्रियों को बिठाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...