सुल्तानपुर, मई 22 -- कूरेभार, संवाददाता। निजी डग्गामार बस मालिक ने परिचालक को जमकर मारापीटा। उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, राजेंद्र सिंह पुत्र हौसिला प्रसाद सिंह निवासी बिरसिंहपुर कोतवाली जयसिंहपुर एक निजी बस का परिचालक है। वह बस में सवारियां बैठाने और उतारने का काम करता है। आरोप है कि कि उसे धर्मेंद्र कुमार मिश्रा पुत्र रामचंद्र मिश्रा निवासी बरौला थाना कूरेभार जो बस मालिक हैं। सवारी बैठाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। पीडित राजेंद्र का आरोप है कि उसे मंगलवार को कूरेभार में धर्मेद्र कुमार मिश्र ने जमकर मारापीटा। इसके पहले भी कई बार फोन पर जान से मारने की धमकी दे चुके हैं। पीड़ित का कहना है कि उसे काफी चोटें आई हैं। इस बावत थान...