प्रयागराज, दिसम्बर 23 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने सरकारी बसों का संचालन बंद होने के बाद सिविल लाइंस में हो रहे डग्गामार बसों के संचालन के खिलाफ सोमवार को आवाज उठाई। राजापुर स्थित जीरोरोड डिपो कार्यशाला में यूनियन पदाधिकारियों की क्षेत्र प्रभारी राजकुमार शुक्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक में विरोध जताया गया। राजकुमार शुक्ला ने कहा कि बसों का संचालन बंद हो जाने से आम लोगों को परेशानी हो रही है। आम जनता की परेशानियों को देखते हुए शहर में कहीं अन्य जगहों से इसका संचालन करें। क्षेत्रीय मंत्री उमा शंकर मौर्य ने कहा कि इस प्रकरण में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक में विपिन तिवारी, संतोष मिश्र, देवेंद्र यादव, अनिल कुमार, राकेश कुमार, अशोक कुमार, नीरज मिश्र आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...