हमीरपुर, जनवरी 14 -- हमीरपुर, संवाददाता। जनपद के विभिन्न प्रमुख मार्गों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर परेशानी का कारण बनते जा रहे डग्गामार वाहनों के विरुद्ध बुधवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में कुल आठ वाहनों को सीज किया गया है। कार्रवाई से डग्गामार वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। सीओ सदर राजेश कमल, एआरटीओ (प्रवर्तन) अमिताभ राय, प्रभारी निरीक्षक पवन पटेल, एआरएम आरपी साहू एवं प्रभारी यातायात हरवेंद्र सिंह के संयुक्त नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम द्वारा अभियान चलाकर आठ डग्गामार वाहनों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए सीज किया गया है। इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले अन्य वाहनों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई। अभियान के समय यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए ...