प्रयागराज, मई 21 -- प्रयागराज। सेंट्रल रीजनल वर्कशॉप कर्मचारी संघ, सिविल लाइंस शाखा ने बुधवार को सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) के साथ बस अड्डे पर कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर वार्ता की। संघ के अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने डग्गामारी रोकने और कर्मचारियों से जुड़ी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। बैठक में शाखा अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव और मंत्री रमेश पांडेय ने कर्मचारियों के अधिकारों और बेहतर कार्य वातावरण की आवश्यकता पर जोर दिया। एआरएम जयकरन ने सभी मुद्दों के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...