लखनऊ, अगस्त 25 -- लखनऊ। परिवहन विभाग के प्रवर्तन दस्ते ने डग्गामार वाहनों के खिलाफ चलाए अभियान के तीसरे दिन सोमवार को आठ बसों को सीज किया। सात का चालान किया। लगातार चल रहे अभियान के कारण सड़कों पर डग्गामार बसों की संख्या कम हो गई है। तीन दिन के अभियान में 50 बस और एक मोटर कैब सीज किए जा चुके हैं। आरटीओ प्रवर्तन प्रभात पाण्डेय ने बताया कि अहिमामऊ चौराहे से आजमगढ़ की ओर, कमता चौराहे के पास से अयोध्या की ओर और मड़ियाहूं भिटौली से सीतापुर मार्ग पर संचालित 08 बसों को सीज किया गया। इसी रूट पर 07 बसों के चालान भी किए गए। सीज बसों के पास कांट्रैक्ट कैरिज परमिट है, लेकिन परमिट का उल्लंघन करते हुए फुटकर सवारियां ढो रही थीं। इनके खिलाफ परमिट शर्तों का उल्लंघन, मानक के अनुरूप नंबर प्लेट ना लगे होने/नंबर प्लेट छिपा होने तथा प्रेशरहॉर्न लगे होने आदि का...