प्रयागराज, अप्रैल 7 -- प्रयागराज। सेंट्रल रीजनल वर्कशॉप कर्मचारी संघ के प्रांतीय नेतृत्व की ओर से सोमवार को एक बैठक बुलाई गई। क्षेत्रीय मंत्री महिपाल सिंह ने डग्गामार वाहन और निजीकरण के विरोध में कहा कि परिवहन निगम की सभी मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियन को एक मोर्चा के माध्यम से परिवहन निगम के अस्तित्व को बचाने एवं कर्मचारी हित के सुरक्षा के लिए आवाज उठानी चाहिए। तभी संभव है कि सरकार हमारी समस्या समाधान के लिए मजबूर होगी। इस दौरान प्रांतीय अध्यक्ष त्रिलोकी व्यास, महामंत्री जसवंत सिंह और अध्यक्ष मंत्री ने अपनी बात रखी। बैठक में प्रयागराज क्षेत्र से क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार तिवारी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अमर बहादुर यादव, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष दीपक सिंह, प्रांतीय प्रतिनिधि अंकित पांडे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...