पूर्णिया, अगस्त 7 -- पूर्णिया,हिन्दुस्तान संवाददाता। छात्र राष्ट्रीय जनता दल पूर्णिया जिला इकाई अपने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। इसी क्रम में डगरूआ प्रखंड अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी शहनवाज आलम को सौंपी गई है। यह घोषणा छात्र राजद जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने की है। इस अवसर पर बिस्मिल ने कहा कि राजद सामाजिक न्याय और शिक्षा की राजनीति करती है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के युवाओं से जो रोजगार, शिक्षा और विकास का वादा किया है, हम छात्र राजद के माध्यम से उस वादे को घर घर पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीमांचल में राजद आज एक मजबूत विकल्प बनकर उभरी है और छात्र राजद इस मजबूती की रीढ़ है। शहनवाज जैसे कर्मठ नौजवानों को नेतृत्व देना हमारे संगठन को और ताकतवर बनाएगा। नवनियुक्त डगरूआ प्रखंड अध्यक्ष शहनव...