पूर्णिया, जनवरी 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में जिले के कृत्यानंद नगर प्रखंड अंतर्गत मजरा पंचायत के भवानीपुर गांव में स्थित मां कामाख्या मंदिर प्रांगण में चयनित बूथ संचालकों को चाबी सौंपी गयी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यात्रा के दौरान कोसी डेयरी के स्टाल पर आकर मुआयना किया। मुख्यमंत्री ने अपने कर कमलों से राज्य सरकार की योजना सात निश्चय पार्ट 2 के तहत होल डे मिल्क पार्लर बूथ के लिए डगरुआ में मो नसीमुद्दीन एवं अमौर में प्रीति बर्मा चयनित बूथ संचालकों को चाभी सौंपा। जिसमें बुथ संचालकों में काफी उत्साह देखा गया। इस अवसर पर उपस्थित कोसी डेयरी प्रोजेक्ट पूर्णिया के मुख्य कार्यपालक महताब आलम ने बताया कि पूर्णिया प्रमंडल के चारों जिलों के सभी प्रखंडों में होल डे मिल्क पार्लर बूथ ख...