कोडरमा, जून 19 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। कोडरमा प्रखंड के डगरनवा पंचायत अंतर्गत ग्राम बंदरचौकवा में गुरुवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान एवं प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपायुक्त ऋतुराज ने पहुंचकर लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया और ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य शत-प्रतिशत पात्र लाभुकों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। शिविर में जाति, आवासीय, आधार, राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, आयुष्मान भारत, पीएम किसान, मनरेगा, जनधन योजना सहित कई योजनाओं के स्टॉल लगे। कई आवेदनों का ऑनस्पॉट निष्पादन हुआ। उपायुक्त ने महिला समूहों को 41 लाख के ऋण चे...