फरीदाबाद, नवम्बर 25 -- फरीदाबाद। नकाबपोश बदमाश सेक्टर-24 स्थित एक शीट मेटल फैक्टरी में घुसकर लाखों रुपये के स्क्रैप की डकैती डालकर फरार हो गए। वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने फैक्टरी में मौजूद दो गार्ड को भी बंधक बनाया। यह वारदात सोमवार रात की है। मुजेसर थाना पुलिस ने फैक्टरी मालिक की शिकायत पर डकैती के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-16 निवासी जतिन चोपड़ा की सेक्टर-24 में शीट मेटल के पार्ट बनाने की फैक्टरी है। सोमवार रात करीब 2:30बजे करीब छह नकाबपोश बदमाश उनकी फैक्टरी में घुस गए। वारदात के समय फैक्टरी में दो गार्ड थे। बदमाशों ने फैक्टरी के दोनों गार्ड को काबू कर एक कमरे के अंदर बंद कर दिया और वहां पर बदमाशों का एक साथी बैठ गया। इसके बाद बाकी बदमाशों ने वहां पड़ा ढाई हजार किलो तांबे का स...