दरभंगा, जुलाई 21 -- लहेरियासराय। सदर थाने की पुलिस ने डकैत गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। वह मधुबनी जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र के बेलमोहन गांव का रहने वाल विपिन पासवान है। यह जानकारी सोमवार को देते हुए सदर एसडीपीओ वन राजीव कुमार ने बताया कि एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। टेक्निकल टीम के सहयोग से जगह-जगह छापेमारी की जा रही थी। गुप्त सूचना मिली कि गिरोह के कुछ सदस्य मधुबनी जिले के नेपाल बॉर्डर स्थित फुलपरास थाना क्षेत्र के खोपा चौक के पास एकत्रित हुए हैं। इनमें से विपिन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि दरभंगा जिले में हुई डकैती कांड में वह शामिल था। उसकी निशानदेही पर लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया। उसने गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी ...