हाजीपुर, मई 26 -- लालगंज। संवाद सूत्र लालगंज पुलिस ने बीते तीन मार्च को थाना क्षेत्र के रिखर पंचायत के दिलावरपुर गांव में ग्रामीण चिकित्सक रामनरेश पंडित के घर मे हुई डकैती के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपित सोकिल सहनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। . इस संबंध में लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि डकैती और इस दौरान लूटपाट, मारपीट के मामले में डकैती के लाइनर, डकैती करने वाले और डकैती का सामान बेचने वाले, खरीदने वाले स्वर्ण व्यवसाई कुल आठ लोगों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी हैं। वहीं अब पकड़ा गया मुख्य आरोपित मधुसूदन पकड़ी गांव के घाना सहनी का बेटा सोकिल सहनी हैं। जिसे जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...